दिल्ली-एनसीआर में 'बहुत खराब' प्रदूषण का स्तर, कल सुधार की संभावना
दिल्ली-एनसीआर में अभी भी प्रदूषण बहुत खराब स्तर पर बना हुआ है। हालांकि प्रदूषण के स्तर में कल यानि बुधवार तक सुधार हो सकता है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 पर है। अभी भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है
दिवाली के बाद प्रदूषण में आई कमी लेकिन दमघोंटू हुई हवा
दिवाली पर दिल्ली के प्रदूषण में बेशक कमी आई हो, लेकिन मध्य रात्रि में हवा दमघोंटू रही। ज्यादातर इलाकों में पीएम 2.5 व पीएम 10 का स्तर 500 से ऊपर चला गया। हवा की चाल से सुबह होते-होते इसमें कमी भी दर्ज की गई।
सोमवार को शाम ढलने के साथ एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली के 35 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 20 पर हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर दर्ज हुई।
वहीं, रात 8 बजे पूरी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 399 पर पहुंच गया था। सीपीसीबी का पूर्वानुमान था कि मंगलवार को इसमें सुधार आ सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब बुधवार को इसमें सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। कई स्थानों पर नगर निगम ने छिड़काव भी किया।
सीपीसीबी ने दिल्ली के जिन 35 स्टेशनों से हवा की गुणवत्ता की लाइन मॉनिटरिंग की, उनमें से सभी का एक्यूआई मध्य रात्रि गंभीर स्तर पर चला गया। इस दौरान पीएम 2.5 व पीएम 10 की मात्रा 500 से ऊपर थी, जबकि इनका मानक स्तर 60 व सौ है।
दिवाली पर दिल्ली के प्रदूषण में बेशक कमी आई हो, लेकिन मध्य रात्रि में हवा दमघोंटू रही। ज्यादातर इलाकों में पीएम 2.5 व पीएम 10 का स्तर 500 से ऊपर चला गया। हवा की चाल से सुबह होते-होते इसमें कमी भी दर्ज की गई।
सोमवार को शाम ढलने के साथ एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली के 35 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 20 पर हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर दर्ज हुई।
वहीं, रात 8 बजे पूरी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 399 पर पहुंच गया था। सीपीसीबी का पूर्वानुमान था कि मंगलवार को इसमें सुधार आ सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब बुधवार को इसमें सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। कई स्थानों पर नगर निगम ने छिड़काव भी किया।
सीपीसीबी ने दिल्ली के जिन 35 स्टेशनों से हवा की गुणवत्ता की लाइन मॉनिटरिंग की, उनमें से सभी का एक्यूआई मध्य रात्रि गंभीर स्तर पर चला गया। इस दौरान पीएम 2.5 व पीएम 10 की मात्रा 500 से ऊपर थी, जबकि इनका मानक स्तर 60 व सौ है।
सबसे प्रदूषित 5 इलाके
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम 2.5 का स्तर 740 व चांदनी चौक में 689 तक चला गया था। वहीं, आनंद विहार, मथुरा रोड, आया नगर, करणी सिंह शूटिंग रेंज, नेहरू नगर, विवेक विहार सरीखे इलाकों में मध्य रात्रि को करीब 4 घंटे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 से ऊपर रहा। हालांकि, दूसरे इलाकों में दो घंटे के बाद इसमें कमी दर्ज की गई।
सोमवार शाम सबसे प्रदूषित इलाका नेहरू नगर रहा। यहां का एक्यूआई 434 रिकार्ड किया गया। मथुरा रोड पर यह 420, आनंद विहार पर 418, करणी सिंह शूटिंग रेंज पर 417, वजीरपुर पर 416 व सीरी फोर्ट पर 415 तक पहुंच गया था। दूसरे 14 इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर दर्ज की गई। वहीं, जिन 15 इलाकों में हवा बेहद खराब रही, उनका सूचकांक भी 400 के करीब ही रहा।
नेहरू नगर 434
आनंद विहार 418
करणी सिंह शूटिंग रेंज 417
वजरीरपुर 416
सीरी फोर्ट 415
0-50 अच्छी, 51-100 संतोषजनक, 101-200 औसत, 201-300 खराब, 301-400 बेहद खराब, 401-500 गंभीर, 500 से ज्यादा खतरनाक
सोमवार शाम सबसे प्रदूषित इलाका नेहरू नगर रहा। यहां का एक्यूआई 434 रिकार्ड किया गया। मथुरा रोड पर यह 420, आनंद विहार पर 418, करणी सिंह शूटिंग रेंज पर 417, वजीरपुर पर 416 व सीरी फोर्ट पर 415 तक पहुंच गया था। दूसरे 14 इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर दर्ज की गई। वहीं, जिन 15 इलाकों में हवा बेहद खराब रही, उनका सूचकांक भी 400 के करीब ही रहा।
सबसे प्रदूषित 5 इलाके
नेहरू नगर 434
आनंद विहार 418
करणी सिंह शूटिंग रेंज 417
वजरीरपुर 416
सीरी फोर्ट 415
एक्यूआई के मानक
0-50 अच्छी, 51-100 संतोषजनक, 101-200 औसत, 201-300 खराब, 301-400 बेहद खराब, 401-500 गंभीर, 500 से ज्यादा खतरनाक
मंगलवार को बढ़ेगा पराली के धुएं का हिस्सा
सफर का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को एक बार फिर पराली का धुएं का हिस्सा दिल्ली के प्रदूषण में बढ़ेगा। सोमवार के 15 फीसदी की तुलना में मंगलवार को यह 25 फीसदी तक जा सकता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि हवा की दिशा फिलहाल उत्तर पश्चिम से है।
पंजाब व हरियाणा की तरफ से दिल्ली पहुंच रही हवाएं पराली के धुएं को भी साथ लेकर आ रही हैं। सफर का अनुमान है कि हवा की चाल तेज होने से मंगलवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आएगा।
इस साल दिवाली पर ध्वनि प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है। पांच मॉनिटरिग स्टेशनों पर ध्वनि प्रदूषण में कमी आई। वहीं, एक स्टेशन पर पिछले साल दिवाली जैसा ही ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया। चार स्टेशनों पर ध्वनि प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मॉनीटरिंग स्टेशन 2019 2018
लाजपत नगर 69 69
मयूर विहार 68 74
पीतमपुरा 68 75
कमला नगर 70 74
जनकपुरी 71 75
ओखला 66 68
. ग्रैप पर चल रही दिल्ली।
. ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल।
. जागरूकता अभियान।
. हवाओं की तेज रफ्तार।
पंजाब व हरियाणा की तरफ से दिल्ली पहुंच रही हवाएं पराली के धुएं को भी साथ लेकर आ रही हैं। सफर का अनुमान है कि हवा की चाल तेज होने से मंगलवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आएगा।
ध्वनि प्रदूषण में आई कमी
इस साल दिवाली पर ध्वनि प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है। पांच मॉनिटरिग स्टेशनों पर ध्वनि प्रदूषण में कमी आई। वहीं, एक स्टेशन पर पिछले साल दिवाली जैसा ही ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया। चार स्टेशनों पर ध्वनि प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मॉनीटरिंग स्टेशन 2019 2018
लाजपत नगर 69 69
मयूर विहार 68 74
पीतमपुरा 68 75
कमला नगर 70 74
जनकपुरी 71 75
ओखला 66 68
इन कारणों से कम रहा प्रदूषण
. ग्रैप पर चल रही दिल्ली।
. ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल।
. जागरूकता अभियान।
. हवाओं की तेज रफ्तार।