INDvsNZ: जब रोहित ने शमी से कहा- 'भाई आज तो बिरयानी बनती है...'

 


INDvsNZ: जब रोहित ने शमी से कहा- 'भाई आज तो बिरयानी बनती है


भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच 29 जनवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया। सुपर ओवर तक पहुंचे इस मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से मोहम्मद शमी के साथ तस्वीरे शेयर की और उनसे बिरयानी की डिमांड कर डाली। रोहित शर्मा की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। 


सुपर ओवर में मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने जमकर मोहम्मद शमी की तारीफ की और कहा कि पेसर के फेंके गए आखिरी ओवर के दम पर उनकी टीम सेडन पार्क में मेजबान न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में हराने में सफल रही। मैच के बाद रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों के साथ एक पोस्ट अपडेट की। रोहित ने पहली तस्वीर टीम इंडिया के मैदान पर जश्न मनाने की तो दूसरी तस्वीर मोहम्मद शमी के साथ शेयर की।