NZ vs IND 3rd T20I: सुपर ओवर से पहले अपना सामान बांध चुके थे रोहित शर्मा, जानिए फिर क्या हुआ
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में मैच जीता। 29 जनवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित ने पहले 65 रनों की पारी खेली और फिर सुपर ओवर में 15 रन बनाए, जिसमें आखिरी दो गेंद पर दो छक्के भी शामिल थे। मैच के बाद रोहित ने बताया कि उन्होंने सुपर ओवर के बारे में सोचा भी नहीं था और उनका सामान भी पैक हो चुका था। हाल कुछ ऐसा था कि रोहित को अपना 'एब्डोमेन गार्ड' ढूंढने में पांच मिनट लग गए थे।
भारत के उप-कप्तान रोहित ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम एक समय शानदार बल्लेबाजी कर रही थी जिससे उन्होंने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी। रोहित ने कहा, 'सब कुछ पैक कर दिया गया था। मेरा सारा सामान बैग के अंदर था। मुझे सारा सामान बाहर निकालना पड़ा। मुझे एब्डोमेन गार्ड ढूंढने में पांच मिनट लगे क्योंकि मुझे नहीं पता था कि यह कहां रखा है।' उन्होंने कहा, 'मेरे कहने का मतलब है कि एक समय वे जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे हमने कभी नहीं सोचा था कि मैच सुपर ओवर में जाएगा। ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से जीत जाएंगे।'