कोरोनावायरस: दिल्ली एनसीआर में भी दिख रहा असर, गाजियाबाद के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव
भारत में अब तक कोरोनावायरस के 30 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। कोरोना के कहर से दिल्ली एनसीआर भी अछूता नहीं है। गुरुवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती गाजियाबाद के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही ईरान भारत लौटा था। वह गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है। वह तीन दिन पहले ही घर आया था। उसमें कारोना जैसे के लक्षण दिखने के बाद उसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा गया था।
वहीं, इंदिरापुरम की भी एक संदिग्ध मरीज को सफदरजंग में भर्ती करा दिया गया है, जो नोएडा से जुड़े उस व्यक्ति के संपर्क में था जिसे कोरोना का संदिग्ध मरीज मानकर दिल्ली के अस्पताल में कराया गया था। जबकि कविनगर स्थित एक संदिग्ध मरीज को घर में ही उच्च निगरानी में रखा गया है।
बता दें कि जिले में संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है, जिनकी उचित निगरानी की जा रही है। उधर, केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने बुधवार शाम को सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की दिल्ली तलब कर हर जरूरी कदम उठाने का कहा है।